हमारे संगठन का उद्देश्य हमारे पंचायत को जागरूक करना हैं ताकि लोग खुद अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए आवाज़ उठा सकें, पंचायत की इसी आवाज़ को बल प्रदान करना, उनके संवैधानिक अधिकारों का विधिवत तरीकों से हिफाज़त करना, यहीं हमारा उद्देश्य है यही हमारा लक्ष्य है. ताकि हम हमारे पंचायत में, हमारे समाज में एक शांतिपूर्ण वातावरण कायम कर सकें जहाँ लोग धर्म से परे इंसानियत को महत्त्व देते हुए एक साकरात्मत माहोल में ज़िन्दगी बशर कर सकें. हमारा संगठन हमारे पंचायत के गरीबों के जायज़ हक़ के लिए उन तमाम असामाजिक तत्वों से विधिवत तरीकों से लड़ने के सदैव तैयार रहेगा. हम युवाओं से अपील करते हैं के वो जागरूक हों, सजग हों, संगठन के बुनयादी ढांचे को समझें तब अपना बहुमूल्य योगदान संगठन को प्रदान करें और साथ मिल कर समाज का कल्याण करें .
v/;{k enuk iapk;r ;qok laxBu
पंचायत की युवा पीढी पंचायत की समस्या का हल ढूंढना चाहती है । उन्हें ऐसा परिणाम चाहिए जो विश्वसनीय है युवा पीढी के पास एक ऐसी अभूतपूर्व शक्ति है जो पंचायत के भविष्य में बहुत अच्छे परिणाम लाएगी ।